FTII को लेकर दोस्त अनुपम खेर पर भड़के नसीरुद्दीन शाह, उठाए गंभीर सवाल

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह एक ताजा इंटरव्यू में दोस्त और फिल्म और टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में उनके सहयोगी अनुपम खेर पर भड़क उठे और गंभीर सवाल भी उठाए। दरअसल एक्टर से सवाल किया गया था कि वे एफटीआईआई में अनुपम खेर के काम के बारे में क्या सोचते हैं? द क्विंट के साथ बातचीत में नसीरुद्दीन ने खेर की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया और कहा कि वह उन पर तब टिप्पणी करने में सक्षम होंगे जब अनुपम संस्थान में कुछ समय बिताएंगे। बीते साल अक्टूबर में अनुपम खेर को फिल्म और टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का नया अध्यक्ष चुना गया था। गजेंद्र चौहान के कार्यकाल के बाद खेर ने अध्यक्ष पद का पदभार संभाला था।

शाह ने कहा, ”वह कहां हैं? मैं उनके काम पर टिप्पणी कैसे कर सकता हूं जब वह कभी एफटीआईआई में दिखाई ही नहीं देते हैं। मुझे नहीं लगता कि वह दो बार से ज्यादा वहां गए होंगे। मैं अक्सर लेक्चर देने के लिए एफटीआईआई जाता रहता हूं। मुझे बताया जाता है कि वह(अनुपम खेर) अक्सर वहां नहीं जाते हैं। यदि वे संस्थान में कुछ समय बिताएंगे, तभी मैं उनका काम देख सकता हूं और उनके काम पर टिप्पणी कर सकता हूं। वरना तब तक मैं क्या कह सकता हूं?”

akshay kumar, Anupam Kher, Madhur Bhandarkar, Rishi Kapoor, Suresh Oberoi, salim khan, juhi chawla, rajya sabha, rajya sabha members, rajya sabha new members, rajya sabha seats, rajya sabha election, actors in rajya sabha, bollywood in rajya sabha, rajya sabha election 2018, rajya sabha pics, rajya sabha members pic, photo gallery

अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह एक साथ करीब 10 फिल्मों में काम कर चुके हैं। जिनमें से ‘ए वेडनेसडे’, ‘कर्मा’ और ‘पेस्तनजी’ जैसी फिल्में शामिल हैं। अनुपन खेर को आखिरी बार साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘अय्यारी’ में देखा गया था। अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ है। जबकि नसीरुद्दीन शाह आखिरी बार साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘इरादा’ में नजर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *