हवाईअड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान और उसमें लग गयी आग, एक की मौत और 18 घायल
रूस के सोची हवाईअड्डे पर उतरते समय एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें आग लग गयी. हादसे के वक्त बचाव अभियान में लगे एक कर्मचारी की मौत हो गयी और 18 लोग घायल हो गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि तड़के तीन बजे हुई इस घटना में 18 लोग घायल हो गए. मॉस्को से आ रहे उटएयर संचालित बोइंग 737 में 164 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे. यह विमान रनवे से आगे बढ़कर नदी के किनारे तक चला गया और इसमें आग लग गयी.
मीडीया रिपोर्ट के अनुसार हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि आठ मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया. परिवहन मंत्री येवजेनी दित्रिख ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे हवाई अड्डा पाली निरीक्षक व्लादिमीर बेजियान का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. हादसे के कारणों का पता नहीं चला है.