छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में महिला समेत चार नक्सली हुए ढेर
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अपने अभियान में सफलता मिली है। राज्य के नारायणपुर जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला समेत चार नक्सली मारे गये। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब रिजर्व गार्ड की टीम दोपहर ढाई बजे माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी
मुठभेड़ ज्यादा देर तक नहीं चली इसलिए नक्सलियों की संख्या के बारे में पता नहीं चल सका है। खबरों की मानें तो मुठभेड़ के बाद कई नक्सली घने जंगलों की तरफ भाग गए जिनके लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चला रखा है जो खबर लिखे जाने तक जारी था। मुठभेड़ स्थल से एक महिला समेत चार नक्सलियों के शव और काफी हथियार मिले हैं।
शनिवार को छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को अपना निशाना बनाया था। नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में शनिवार को नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग में विस्फोट में डीआरजी के तीन जवान घायल हो गए थे। यह धमाका तब हुआ था जब जवान गश्त पर निकले थे। इसी साल मई माह के दौरान नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में बारूदी सुरंग से विस्फोट कर पुलिस वाहन को उड़ा दिया था जिसमें 7 जवान शहीद हो गए थे।
आपको बता दें कि पिछले महीने यानि अगस्त में छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी। एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 15 नक्सलियों को मार गिराया था।। घटना सुकमा के कोंटा और गोलापल्ली पुलिस स्टेशन के नजदीक हुई थी। राज्य में नक्सलियों के सफाये के लिए सुरक्षाबलों ने हाल में कई ऑपरेशन भी चलाए थे।