पंचायत से लेकर संसद तक, चुने गए हर जनप्रतिनिधि को ट्रेनिंग देगी भाजपा
पिछले करीब दो वर्षो में 10 लाख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब पंचायत से लेकर संसद तक अपने चुने हुए जन प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित करने जा रही है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव ने ‘पीटीआई’ से खास बातचीत में कहा, ‘‘राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मार्गदर्शन में एक और प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। यह पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यकुशलता को बढ़ाने का एक नया और व्यापक अभियान होगा।’’ भाजपा ने मंडल, जिला और प्रदेश स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का प्रथम चरण पूरा कर लिया है और अब निर्वाचित सांसदों, विधायकों, पंचायत सदस्यों, नगरपालिका के चुने हुए सदस्यों एवं सहकारी संस्थाओं के पार्टी प्रतिनिधियों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम जल्द ही शुरू करने जा रही है। इस प्रशिक्षण का पाठ्यक्रम तैयार करने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समेत कुछ अन्य संगठनों के सुझाव लिये गए हैं।
राव ने बताया कि इसमें सम्पूर्ण गाम पंचायतों, नगरपालिका जन प्रतिनिधियों के अलावा निर्वाचित सांसदों, विधायकों को शामिल किया जायेगा। इसके साथ ही पार्टी प्रवक्ताओं के प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी इसमें शामिल होगा जो जिला स्तर से शुरू होगा। इसमें सहकारी निकायों में भाजपा के चुने हुए प्रतिनिधियों को भी प्रशिक्षित किया जायेगा। इन सभी वर्गो को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम भी तैयार किये गए हैं।
भाजपा ने यह पहल ऐसे समय में ही है जब वह दक्षिण समेत पूर्वोत्तर भारत में अपना विस्तार कर रही है और आने वाले लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में इन क्षेत्रों में अपना प्रदर्शन बेहतर बनाना चाहती है। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में केंद्र सरकार के कार्यक्रमों, उनकी योजनाओं, लक्ष्य और जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने के संदर्भ में इसकी दृष्टि को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसमें राज्य सरकार की उपलब्धियों और सुशासन एवं विकास के संदर्भ में कार्यक्रमों को भी जोड़ा गया है ताकि जनता से संवाद को मजबूत बनाया जाए और विपक्ष के दुष्प्रचार का मुकाबला किया जा सके। राव ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाजपा ने विकास की संकल्पना और जन सेवा के साथ सबका साथ, सबका विकास एवं सुशासन के महत्व को केंद्र में रखा है। प्रथम चरण में 10 लाख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे चरण तहत हमारा लक्ष्य आने वाले 15 से 20 वर्षो में पंचायत से लेकर संसद तक पार्टी को गुणवत्तापूर्ण नेतृत्व प्रदान करने और जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला सर्मिपत कार्यकर्ता वर्ग तैयार करना है। इसकी तैयारी काफी आगे बढ़ चुकी है। यह पूछे जाने पर कि क्या इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आरएसएस समेत देश एवं दुनिया के अन्य राजनीतिक दलों एवं संगठनों से प्रेरणा ली गई है, भाजपा महासचिव ने कहा कि इस बारे में अनेक संगठनों से संवाद किया गया है, स्वभाविक है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े लोगों से इस बारे में चर्चा की गई है और उन्होंने सुझाव भी दिये हैं।