सभा के ल‍िए टीआरएस समर्थकों को ले जा रही सरकारी बसों में बंटी शराब, सबने जमकर पी

तेलंगाना में सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने रविवार (2 सितंबर) को एक रैली प्रगति निवेदन सभा का आयोजन किया था। हैदराबाद से करीब 25 किलोमीटर दूर रंगारेड्डी जिला इलाके के इब्राहिमपटनम में आयोजित इस रैली में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों से लोगों की आने की बात कही जा रही है। सरकारी बस से लेकर ट्रैक्टर तक में सवार होकर समर्थक रैली में शामिल होने पहुंचे। आरोप है कि रैली में शामिल होने सरकारी बसों से अा रहे लोगों के बीच शराब बांटी गई। सबने जमकर शराब पी। टाईम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, समर्थकों को लाने वाली राज्य सड़क परिवहन विभाग की बसों और ठहरने वाले स्कूलों में शराब बांटी गई। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी कांग्रेस और भाजपा ने टीआरएस नेताओं पर निशाना साधा है। वीडियोज में दिख रहा है कि टीआरएस कार्यकर्ता जो रैली में शामिल होने जा रहे हैं, उनके हाथों में शराब की बोतलें हैं और वे इसे पी रहे हैं।

इस मामले पर तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता दासोजू श्रवण ने कहा, “तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन विभाग को शर्म आनी चाहिए कि उनके सरकारी बसों में शराब परोसी जा रही है।” भाजपा विधायक राजा सिंह ने कहा, “वीडियो से यह खुलासा हो गया कि टीआरएस नेताओं ने कोनगारा कलान की सभा में भीड़ जुटाने के लिए कई तरह के प्रयास किए। वीडियो में दिख रहा है कि वे आरटीसी बसों में खुले तौर पर पी रहे है और शराब पीने के बाद, वे किसी भी असमाजिक काम को अंजाम दे सकते हैं। मैं मुख्यमंत्री से शराब पीने के बाद बैठक में भाग लेने वाले पार्टी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता हूं।”

तेलंगाना कांग्रेस प्रदेश कमेटि के प्रवक्ता मान्ने कृशांक ने कहा कि, “तेलंगाना सरकार ने आरटीसी बसों का राजनीतिक उपयोग कर के खुलेआम नियमों का उल्लंघन किया है। 60 से 80 लोगों के बैठने की क्षमता वाले बसों में 10 लोगों को ले जाना, पैसे की बर्बादी है। हम जानना चाहते हैं कि सरकार ने इंधन और यात्रा खर्च के लिए आटीसी को कितने पैसे दिए। हम आरटीसी बसों पर शराब पीने के लिए टीआरएस नेताओं की भी निंदा करते हैं। टीआरएस तेलंगाना राजनीति में अनैतिक कार्यों को प्रोत्साहित कर रहा है।” इस सब के बीच बस यात्रियों ने वारंगल जले के हनामकोडा बस स्टैंड पर जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि टीआरएस की रैली के लिए सभी बसों को डायवर्ट कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *