अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी- इजरायल तक पहुंच सकती है ईरान की नई मिसाइल
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि शुक्रवार को ईरान ने जिस नई मिसाइल का परीक्षण किया है, उसकी क्षमता इजरायल तक पहुंचने की है। एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को अपने निजी ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “ईरान ने अभी एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है जो इजरायल तक पहुंचने की क्षमता रखती है। वे उत्तर कोरिया के साथ मिलकर भी काम कर रहे हैं।”
उन्होंने इस्लामी गणराज्य के परमाणु कार्यक्रम पर 2015 में ईरान और अमेरिका समेत 6 अंतर्राष्ट्रीय शक्तियों के बीच हुए समझौते की ओर स्पष्ट रूप से संकेत देते हुए ट्वीट में आगे लिखा, “हमारे पास अब समझौते का अधिक बचा नहीं है।” राष्ट्रपति का यह छोटा ट्वीट ईरान मीडिया की रिपोर्ट के बाद आया जिसमें बताया गया कि ईरान ने 2000 किमी की मारक क्षमता वाली खोर्रमशाहर नामक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। तेहरान में शुक्रवार को एक सैन्य परेड के दौरान इस मिसाइल का अनावरण किया गया था।