80 फीसदी साफ हो जाएगी गंगा इस साल दिसंबर तक : नितिन गडकरी
बागपत : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि इस साल के अंत तक 70-80 फीसदी गंगा को स्वच्छ बना दिया जाएगा. गडकरी ने ये दावा उत्तर प्रदेश के बागपत में कई सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास तथा लोकार्पण के मौके पर किया. उन्होंने कहा कि गंगा की सफाई का काम तेजी से चल रहा है और इसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बागपत में दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश में सड़क निर्माण पर ज्यादा ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि सड़कें अच्छी होंगी तो विकास की गति भी तेज होगी.