पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर
नई दिल्ली: पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच मंगलवार को देश में पेट्रोल और डीजल की दरों में रोजाना होने वाले बदलाव के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई है. यह याचिका मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन और न्यायमूर्ति वीके राव की पीठ के समक्ष लाई गई. पीठ ने इसे बुधवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने की मंजूरी दी.
याचिकाकर्ता राष्ट्रीय राजधानी की रहने वाली पूजा महाजन हैं. उन्होंने अदालत से केंद्र सरकार को निर्देश देने को कहा है कि वह पेट्रोल और डीजल को ‘आवश्यक वस्तुएं’ माने और पेट्रोलियम उत्पादों के लिए ‘उचित मूल्य’ तय करें.