बाजार में गिरावट गहराई, सेंसेक्स 38000 के नीचे फिसला, निफ्टी भी 11400 के करीब
नई दिल्ली: मजबूत शुरुआत के बाद रुपए में गिरावट बढ़ गई है. रुपए में कमजोरी से सेंसेक्स और निफ्टी में भी दबाव बढ़ा है. डॉलर के मुकाबले गिरकर 72.38 के स्तर पर आ गया है. FMCG शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स जहां 38 हजार के नीचे फिसल गया है. वहीं, निफ्टी भी 11,400 के करीब कारोबार कर रहा है. इससे पहले बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक शुरुआती कारोबार में 95 अंक बढ़कर खुला. हालांकि, अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ने की आशंकाओं के बीच बाजार में जल्द ही गिरावट देखने को मिली.