हॉकी: अधूरा रह गया सरदार सिंह का टोक्यो ओलंपिक में खेलने का सपना, संन्यास का ऐलान

नई दिल्ली: भारतीय हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी सरदार सिंह ने संन्यास ले लिया है. उन्होंने बुधवार को इसकी घोषणा की. इसके साथ ही उनका टोक्यो ओलंपिक में खेलने का सपना अधूरा रह गया. सरदार सिंह ने 12 साल के करियर में 350 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेले. उन्हें 2012 में अर्जुन पुरस्कार और 2015 में पद्म श्री से नवाजा गया.

32 साल के सरदार सिंह ने बुधवार को कहा, ‘मैं भारतीय टीम की ओर से लगभग 12 साल तक खेला. यह लंबा समय है. अब वक्त आ गया है कि मैं नई पीढ़ी के लिए जगह खाली करूं. यह नेशनन टीम में दूसरे खिलाड़ी को बेटन पकड़ाने का वक्त है.’

सरदार सिंह के नाम सबसे कम उम्र में भारतीय हॉकी टीम की कप्तानी करने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 2008 में 22 साल की उम्र में सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट में भारत की कमान संभाली थी. इसके बाद वे 2016 तक भारतीय टीम के कप्तान रहे. साल 2016 में उनकी जगह गोलकीपर पीआर श्रीजेश को कप्तानी सौंपी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *