जल्दी ही लग जाएगी एग्री एक्सपोर्ट पॉलिसी पर मुहरः नीति आयोग

एग्री एक्सपोर्ट पॉलिसी को लेकर सरकार ने अपनी कमर कस ली है. इस शुक्रवार को कृषि मंत्रालय, नीति आयोग एक अहम बैठक करने जा रही है, इस बैठक में इस पॉलिसी पर लगभग अंतिम फैसला ले लिया जाएगा ताकि आगे इसे कैबिनेट में पेश किया जा सके. आज नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद ने जी बिजनेस से बात करते हुए बताया कि अब इस पॉलिसी के रास्ते में कोई बाधा नहीं है. इस पॉ़लिसी से किसानों की आय दोगुनी होने में मदद मिलेगी. इस पॉलिसी के आने के बाद कृषि उत्पादों का निर्यात भी बढ़ेगा. पॉलिसी में साल 2022-23 के अंदर कृषि निर्यात 60 बिलियन डॉलर करने का लक्ष्य रखा गया है. सरकारी सूत्र ने ये भी बताया कि इस वित्तीय वर्ष कृषि निर्यात 16-20 फीसदी के ग्रोथ की उम्मीद कर रहा है.