देश के 98 शहरों में शुरू होगी सस्ती कैब सेवा, 5 रुपए/किमी होगा किराया
गुवाहाटी: गुवाहाटी केंद्रित एक स्टार्टअप ने वाईफाई कैब नाम से देश के 98 शहरों में मांग आधारित कैब सेवाएं शुरू करने की शुक्रवार को घोषणा की. स्टार्टअप ‘एस्पायरिंग आइडियाज एंड फ्यूचर टेक सॉल्यूशंस’ एप आधारित एंबुलेंस सेवाएं भी शुरू करेगी. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृदुल दास ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम अभी बाजार का अध्ययन कर रहे हैं. हमने पहले ही दो हजार कैब शामिल कर ली है. पहली सेवा की शुरुआत गुवाहाटी में दुर्गा पूजा से पहले की जाएगी.’’
उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना गोवा एवं पोर्ट ब्लेयर को छोड़ शेष सभी स्मार्ट शहरों में सेवा शुरू करने की है. उन्होंने अन्य कंपनियों की तुलना में अपनी सेवा का लाभ बताते हुए कहा कि वाईफाई कैब पांच रुपये प्रति किलोमीटर की दर से शुल्क लेगी. इसमें अन्य सेवा प्रदाताओं की जरह व्यस्त समय की अधिक दर या रात्रि शुल्क नहीं लगेगा.