बॉक्सिंग: ज्योति गुलिया ने पोलैंड में गोल्ड और सरिता ने ब्रॉन्ज मेडल जीते
नई दिल्ली: ज्योति गुलिया ने पोलैंड के ग्लीवाइस में महिलाओं के 13वें सिलेसियान ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट में शनिवार को भारत के लिए इकलौता स्वर्ण पदक अपने नाम किया. पूर्व विश्व चैंपियन एल सरिता देवी (60 किग्रा) को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. इससे पहले भारतीय जूनियर मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने छह स्वर्ण, छह रजत और एक कांस्य से कुल 13 पदक अपने नाम किए.
पूर्व युवा चैंपियन ज्योति ने पोलैंड की तातियाना प्लुटा को फाइनल बाउट के दूसरे दौर में ही जीत दर्ज कर ली. अगले महीने अर्जेंटीना में होने वाले युवा ओलंपिक के लिए क्वालीफाइ करने वाली देश की इकलौती 17 साल की इस मुक्केबाज ने अपनी विरोधी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया. ज्योति गुलिया (51 किग्रा) ने क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की राफाएला अरामपत्जी पर 5-0 की जीत दर्ज की थी.
सरिता के अलावा लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) और पूजा रानी (81 किग्रा) का अभियान भी सेमीफाइनल में ही समाप्त हुआ. स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकाम (48 किग्रा) और मनीषा (54 किग्रा) ने फाइनल में जगह बनाई.