Asia Cup 2018: आज होगी अफगानिस्तानी गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाजों की ‘परीक्षा’

दुबई : वन-डे में इस साल अपने खराब दौर से गुजर रही श्रीलंका के बल्लेबाजों के लिए सोमवार (17 सितंबर) को होने वाले एशिया कप 2018 ग्रुप-बी में अफगानिस्तान के गेंदबाजों से पार पाना एक कड़ी चुनौती होगी. श्रीलंका के बल्लेबाज टूर्नामेंट के पहले मैच में बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए थे. श्रीलंकाई टीम अपने बल्लेबाजों की विफलता के कारण बांग्लादेश के 261 रन के जवाब में 124 पर ढेर हो गई थी और उसे 137 रन के करारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.

श्रीलंका ने 2016-17 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्राई सीरीज के बाद से केवल नौ मैच जीते हैं जबकि 29 मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है. बांग्लादेश के खिलाफ दिलरुवान परेरा ने सर्वाधिक 29 और उपुल थरंगा ने 27 रन बनाए थे. इसके अलावा बाकी बल्लेबाज असफल रहे थे.

हालांकि, गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा के वापस आने से टीम को मजबूती मिली है. एक साल बाद टीम में वापसी करने वाले मलिंगा ने पिछले मैच में 23 रन देकर चार विकेट लिए थे. लेकिन, श्रीलंका को अगर जीत की पटरी पर लौटना है तो उसके बल्लेबाजों को रन बनाना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *