Asia Cup 2018: श्रीलंका को हराने के बाद बांग्लादेशी फैंस ने स्टेडियम में चलाया स्वच्छता अभियान
दुबई: बांग्लादेश ने एशिया कप-2018 के पहले मैच में श्रीलंका को 137 रन से हराकर अपने प्रशंसकों को जीत का शानदार तोहफा दिया. प्रशंसक हमेशा अपनी जीत का जश्न मनाते हैं और बांग्लादेश की जीत पर भी ऐसा ही हुआ. लेकिन बांग्लादेश के प्रशंसकों ने जश्न का जो तरीका अपनाया, दुनिया उसकी मुरीद हो गई है. हर कोई उनकी तारीफ में कसीदे गढ़ रहा है.
बांग्लादेश ने एशिया कप का उद्घाटन उम्मीद के विपरीत बड़ी आसानी से जीता. मैच खत्म होते ही ज्यादातर दर्शक जीत की खुशी या हार के गम में जल्दी-जल्दी स्टेडियम से बाहर निकल गए. लेकिन बांग्लादेश दर्शकों का एक ऐसा ग्रुप भी था, जिसने मैच के बाद प्लास्टिक की थैलियां लेकर कचरा जमा किया. वे देर तक कचरा इकट्ठा करते रहे. फिर उसे डस्टबिन में फेंककर ही स्टेडियम से बाहर निकले.