विराट कोहली और मीराबाई बनेंगे खेल रत्न, नीरज चोपड़ा और हिमा के लिए अर्जुन अवॉर्ड की सिफारिश
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को देश के सबसे बड़े खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने की सिफारिश की गई. जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और एथलीट हिमा दास को उन 20 खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली है जिनके नामों की सिफारिश अर्जुन पुरस्कारों के लिए की गई है.
खेल पुरस्कारों की चयन समिति ने खेल मंत्रालय को इन खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की है. इन सिफारिशों को खेल मंत्रालय से मंजूरी मिलना बाकी है. एक बार मंत्रालय से अनुमोदित होने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में पुरस्कार देंगे. यह छठा मौका होगा, जब दो खिलाड़ियों को एक साथ खेल रत्न अवॉर्ड दिया जाएगा.
अगर मंत्रालय चयन समिति की सिफारिश को मान लेता है तो कोहली ‘खेल रत्न’ पाने वाले देश के तीसरे क्रिकेटर होंगे. इससे पहले यह खिताब सचिन तेंदुलकर (1997) और महेंद्र सिंह धोनी (2007) को मिला है. इस पुरस्कार की चयन समिति से जुडे़ एक सूत्र ने कहा, ‘हां, चयन समिति ने विराट कोहली और मीराबाई चानू के नामों की सिफारिश की है।’