दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 10 पैसे/ली का इजाफा, रिकॉर्ड ऊंचाई पर डीजल
नई दिल्ली : देश के अलग-अलग शहरों में मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी जारी रही. मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 82.16 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि डीजल की कीमतों में 9 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई. दिल्ली में मंगलवार को डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.
मुंबई में मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में 10 पैसे का इजाफा हुआ. इसके बाद यहां पेट्रोल की कीमत 89.54 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं डीजल की कीमतों में 9 पैसे की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद डीजल की कीमत 78.42 रुपये प्रति लीटर हो गई. वहीं सोमवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था. इसके बाद यहां पेट्रोल 89.44 रुपये प्रति लीटर हो गया था. डीजल के दाम में 7 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जिससे इसके दाम सोमवार को 78.33 रुपये प्रति लीटर हो गए थे.