गोवा: कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल से की मुलाकात, विशेष सत्र बुलाने की मांग की
पणजी: गोवा के कांग्रेस विधायकों ने मंगलवार को राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात की. कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल से मांग की कि गोवा विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया जाए.
नेता विपक्ष बाबू कवलेकर कें नेतृत्व में कांग्रेस विधायको ने राज्यपाल से मुलाकात की. कांग्रेस ने कहा कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर मनोहर पर्रिकर सरकार को बहुमत साबित करने को कहा जाए, नही तो हमे मौका दिया जाए.
उल्लेखनीय है कि 40 सदस्यों वाली गोवा विधानसभा में कांग्रेस के 16 विधायक हैं. सभी 16 विधायकों ने राज्यपाल को उनकी अनुपस्थिति में सोमवार को एक ज्ञापन सौंपा था. इसमें उन्होंने आग्रह किया था कि वह विधानसभा भंग नहीं करें, बल्कि वैकल्पिक सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी को आमंत्रित करें.