Asia Cup 2018: हार्दिक पांड्या को चोट लगी, स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाए गए, खेलना तय नहीं
दुबई: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान भारत को तब करारा झटका लगा, जब हार्दिक पांड्या को चोट के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा. उन्हें गेंदबाजी करते हुए चोट लगी. जब उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया, तब पाकिस्तान का स्कोर 17.5 ओवर में दो विकेट पर 73 रन था.
जब हार्दिक पांड्या को चोट लगी, तब वे अपना पांचवां ओवर फेंक रहे थे. वे गेंद फेंकने के बाद मैदान पर लेट गए. उधर, बीसीसीआई ने पांड्या की चोट पर बयान जारी किया. उसने बताया कि पांड्या को कमर में चोट आई है. वह खड़े हो पा रहे हैं. मेडिकल टीम अभी अभी जांच में लगी हुई है. मनीष पांडे उनकी जगह फील्डिंग कर रहे हैं. पांड्या अपने पांचवें ओवर में पांच गेंद ही कर पाए थे. उनका ओवर अंबति रायुडू ने पूरा किया.
पांड्या को चोट लगने के बाद करीब 7 मिनट तक मैच रुका रहा. इस दौरान भारतीय टीम के फिजियो और मेडिकल टीम मैदान पर आई. पांड्या की वहीं पर शुरुआती जांच की गई. इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया.