मध्यप्रदेश-राजस्थान विधानसभा चुनाव को पारदर्शी बनाने को लेकर कांग्रेस की याचिका पर SC में सुनवाई आज
नई दिल्ली : मध्यप्रदेश और राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में पारदर्शिता की मांग वाली कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज (गुरुवार को) सुनवाई करेगा. जस्टिस एके सिकरी और जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ कमलनाथ, सचिन पायलट और जया ठाकुर की याचिका पर सुनवाई करेगी. दरअसल, मंगलवार को चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया था. चुनाव आयोग ने कमलनाथ की याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि कांग्रेस बार-बार सुप्रीम कोर्ट में आकर आयोग की कार्यपद्धति में रुकावट न डाले.
चुनाव आयोग ने अपने हलफनामे में कहा था कि कांग्रेस एक खास अंदाज में चुनाव कराने के दिशा-निर्देश जारी न करवाए. चुनाव आयोग कानूनी प्रावधान के तहत ही चुनाव कराता है. आयोग ने कहा था कि किसी याचिका के जरिए चुनाव आयोग को ये निर्देश देने की मांग नहीं की जा सकती कि किस तरीके से चुनाव कराए जाएं. आयोग ने कहा था कि याचिका में कोई आधार नहीं है इसलिए सुप्रीम कोर्ट कमलनाथ की याचिका खारिज करे.