पाकिस्तान के हनीट्रैप में फंसा एक और भारतीय जवान, ISI के लिए करता था जासूसी, गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा/लखनऊ: यूपी एटीएस ने हनीट्रैप के मामले में बीएसएफ जवान अच्युतानंद मिश्रा को गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से गिरफ्तार किया है. वो फेसबुक से महिला से दोस्ती कर गोपनीय जानकारी आतंकी संगठन आईएसआई को लीक करता था. गिरफ्तार जवान मूलरूप से मध्यप्रदेश के रीवा जनपद का रहने वाला है. यूपी एटीएस की नोएडा यूनिट ने उसे गिरफ्तार किया है. यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि बीएसएफ का जवान अच्युतानंद मिश्रा सोशल मीडिया पर एक विदेशी महिला के नाम से बनाए गए फर्जी फेसबुक आईडी से दोस्ती करके उसको स्शस्त्र बलों की सारी जानकारी देता था. उसने शुरुआती पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बीएसएफ और सेना के प्रशिक्षण केन्द्रों की सूचनाएं व खुफिया जानकारी देने की बात कबूली है.

यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने बुधवार (19 सितंबर) को प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि एटीएस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की एजेंट के साथ गोपनीय सूचनाएं साझा करने के आरोप में बीएसएफ के कांस्टेबल अच्युतानंद मिश्रा को बुधवार को गौतमबुद्ध नगर के नोएडा सेक्टर-18 से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में रीवा के रहने वाले अच्युतानंद मिश्रा को देश की गोपनीय और संवेदनशील सूचनाएं आईएसआई के साथ साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *