बैडमिंटन : पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत चाइना ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारे
चांग्झू (चीन): भारत की पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत के लिए चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में शुक्रवार का दिन निराशाजनक रहा. दोनों खिलाड़ियों को सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इस कारण श्रीकांत दूसरा चाइना ओपन का खिताब भी जीतने से भी चूक गए.
वर्ल्ड नंबर-8 श्रीकांत को क्वार्टर फाइनल में जापान के वर्ल्ड नंबर-2 केंटो मोमोटा से हार मिली. मोमोटा ने उन्हें 28 मिनट में सीधे गेमों में 21-9, 21-11 से मात दी. श्रीकांत भारत के पहले ऐसे पुरुष खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस खिताब को जीता है. उन्होंने 2014 में चाइना ओपन टूर्नामेंट अपने नाम किया था. हालांकि, वे इसके बाद दूसरी बार यह खिताब नहीं जीत पाए हैं.
तीसरी वरीय पीवी सिंधु भी क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ सकीं. उन्हें सेमीफाइनल के लिए हुए मुकाबले में अपने से कम रैंकिंग वाली चीनी खिलाड़ी चेन युफेई से हार का सामना करना पड़ा. पांचवीं वरीयता प्राप्त चेन युफेई ने यह मुकाबला 21-11, 11-21, 21-15 से हराया. यह मुकाबला 52 मिनट तक चला.