ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल नहीं मनाएगा सर्जिकल स्ट्राइक डे’
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने शुक्रवार को कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा सभी विश्वविद्यालयों में 29 सितंबर को ‘सर्जिकल स्ट्राइक डे’ मनाने का निर्देश बीजेपी के एजेंडा का हिस्सा है और राज्य में शैक्षणिक संस्थान यह दिवस नहीं मनाएंगे.
चटर्जी ने बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार थल सेना की ‘छवि बिगाड़ने और उसे राजनीतिक रंग’ देने की कोशिश कर रही है. वहीं बीजेपी ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रत्येक फैसले का विरोध करना तृणमूल सरकार की आदत हो गई है.
गौरतलब है कि सेना ने 29 सितंबर 2016 को नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादियों के सात ठिकानों पर ‘लक्षित हमला’ (सर्जिकल स्ट्राइक) किया था. यह लक्षित हमला उसी साल सितंबर में सेना के उरी स्थित शिविर में हुए हमले के जवाब में किया गया था.