ब्रिटेन: PM टेरीजा मे ने EU को दिया अल्टीमेटम, कहा- सम्मानपूर्वक पेश आएं
लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने यूरोपीय संघ को शुक्रवार को अल्टीमेटम दिया कि वह ब्रेग्जिट के लिए वैकल्पिक योजना लाए और वार्ता में ब्रिटेन के साथ सम्मानपूर्वक तरीके से पेश आए. यूरोपीय परिषद के प्रमुख डोनाल्ड टस्क ने ऑस्ट्रिया के साल्जबर्ग में घोषणा की थी कि ब्रिटेन की ब्रेग्जिट योजना अव्यवहार्य है. इसके एक दिन बाद मे ने डाउनिंग स्ट्रीट से टेलीविजन पर यह बयान दिया. मे ने उनकी योजना को खारिज करने के लिए यूरोपीय संघ के नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि यह ‘‘स्वीकार्य नहीं है. ’’
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं जनमत संग्रह के नतीजे को नहीं पलटने वाली और ना ही मैं अपने देश को तोडूंगी. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘कल डोनाल्ड टस्क ने कहा था कि हमारे प्रस्तावों से एकल बाजार कमजोर होगा. उन्होंने विस्तार से इसके बारे में नहीं बताया या कोई जवाबी प्रस्ताव पेश नहीं किया. इसलिए वार्ता में गतिरोध है. ’’