पाकिस्तान ने चीन से किया अनुरोध, कहा- उइगर मुसलमानों पर लगी पाबंदी में ढील दें
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने चीन से उइगुर मुसलमानों पर लगी पाबंदी में ढील देने का अनुरोध किया है. यह अनुरोध ऐसे वक्त किया गया है जब चीन के पश्चिम में सुदूरवर्ती शिनजियांग क्षेत्र में अल्पसंख्यक उइगुर समुदाय के दस लाख लोगों को हिरासत में लिये जाने की खबरें आई हैं. ‘डॉन’ अखबार के मुताबिक, धार्मिक और अंतरधार्मिक सौहार्द मामलों के लिए पाकिस्तान के संघीय मंत्री नुरूल हक कादरी और चीनी राजदूत याओ जिंग के बीच इस सप्ताह यहां बैठक में उइगुर पर पाबंदी का मुद्दा उठा.
चीनी मुसलमानों से संबंधित मुद्दे पर चुप्पी बनाए रखने की परंपरा तोड़ते हुए कादरी ने कहा कि चीन के शिनजियांग प्रांत में वे सभी मुसलमान कई तरह की पाबंदी का सामना कर रहे हैं और उन्होंने पाबंदी में ढील दिए जाने की मांग की. कादरी ने चीनी दूत से कहा कि पाबंदी से प्रतिक्रिया में अतिवादी विचारधारा के प्रसार की आशंका है.