धनबाद: गोमो में टला बड़ा रेल हादसा, स्टेशन मास्टर ने दिखाई सतर्कता

धनबाद: झारखंड के धनबाद के गोमो में मौर्य एक्सप्रेस और ईएमयू पैसेंजर ट्रेन में भयंकर भिड़ंत होते-होते बच गया. यह हादसा स्टेशन मास्टर की सतर्कता की वजह से टल गया. दरअसल मौर्य एक्सप्रेस को हरी झंडी दे दी गई थी और ईएमयू ट्रेन अपनी ट्रेन का सिग्नल चल पड़ी थी.

घटना का पता चलने के बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ईएमयू ट्रेन को ड्राइवर ने रोक लिया. स्टेशन मास्टर के अलर्ट रहने के कारण बड़ा हादसा टल गया. धनबाद रेल मंडल ने घटना की पूरी जांच के आदेश दिए हैं. आपको बता दें कि यह घटना शुक्रवार रात पौने दस बजे की है.

दरअसल ईएमयू पैसेंजर ट्रेन को आगे बढ़ते देखकर स्टेशन मास्टर ने ईएमयू को रुकने की सूचना दी. स्टेशन पर मौजूद रेलकर्मी भी ईएमयू को रोकने के लिए चिल्लाने लगे. तब जाकर ड्राइवर ने ट्रेन को स्टार्टर सिग्नल के पहले रोक दिया.

अगर समय रहते ईएमयू को नहीं रोका जाता तो सिग्नल कुछ दूर ही क्रॉसिंग के बाद बेपटरी हो जाती और मौर्य एक्सप्रेस से टकरा जाती. दोनों ही ट्रेनों को धनबाद जाना था इसलिए इस बात की पूरी संभवना थी कि दोनों ट्रेनें आपस में टकरा जाती और बड़ा रेल हादसा हो सकता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *