Asia Cup 2018: शिखर ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाकर लगाया रिकॉर्ड का अंबार, सईद अनवर को पछाड़ा
नई दिल्ली : पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी कर प्रतिद्वंद्वी टीम को चारो खाने चित्त कर दिया. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शतक जमाए. इसके साथ ही दोनों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. शिखर धवन ने अपना 15वां शतक जमाया. उन्होंने इसके लिए 108 पारियों का सहारा लिया. इस तरह से सबसे कम पारियों में 15 शतक पूरे करने के मामले में पाकिस्तान के सईद अनवर को पीछे छोड़ दिया. सईद अनवर ने 143 पारियों में 15 शतक बनाए थे. लेकिन शिखर ने ये रिकॉर्ड अपने नाम बहुत जल्दी कर दिया.
इस लिस्ट में पहले नंबर पर हाशिम अमला हैं. अमला ने मात्र 86 पारियों में 15 शतक जड़ दिए थे. दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली ने 106 पारियों में 15 शतक बनाए. अब तीसरे नंबर पर शिखर धवन हैं. उन्होंने 108 पारियों में 15 शतक बनाए हैं. सईद अनवर चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने कुल 20 शतक बनाए.