सेंट गालेन, स्विट्जरलैंड: मुस्लिम महिलाओं के बुर्का पहनने पर बैन लगाने की तैयारी, हुआ जनमत संग्रह
जेनेवा : स्विट्जरलैंड में सेंट गालेन के मतदाताओं ने रविवार को एक जनमत संग्रह में सावर्जनिक स्थानों पर चेहरा ढकने पर रोक लगाने का समर्थन किया. बता दें कि स्विट्जरलैंड का यह दूसरा प्रांत है, जहां ‘बुर्के पर रोक’ लगेगी.
आधिकारिक परिणामों के मुताबिक, उत्तरपूर्वी सेंट गालेन प्रांत में 36 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें से 67 फीसदी मतदाताओं ने ‘बुर्का पर पूरी तरह से प्रतिबंध’ के पक्ष में वोट दिया. इससे दो साल पहले दक्षिण तिचीनो ने भी बुर्का और अन्य मुस्लिम नकाबों को प्रतिबंधित करने के लिए कानून लाया था और सेंट गालेन भी उसी के नक्शे-कदम पर चलेगा.