मालदीव: चुनाव में धांधली की आशंका, तीन घंटे के लिए मतदान का समय बढ़ाया गया
कोलंबो: मालदीव में रविवार को हो रहे राष्ट्रपति पद के चुनाव में तकनीकी खामियों के बीच मतदान के समय में इजाफा किया गया है. इससे पहले, विपक्ष के प्रचार अभियान मुख्यालय पर पुलिस ने छापा मारा था जिनसे इन आंशकाओं को बल मिला कि चीन की तरफ झुकाव रखने वाले राष्ट्रपति अब्दुल्लाह यामीन के पक्ष में चुनाव में हेराफेरी की जा सकती है. चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान की मियाद को तीन घंटे बढ़ाकर इसे (स्थानीय समयनुसार) शाम सात बजे तक कर दिया गया है क्योंकि जिन टेबलेटों में चुनावी सूचियां हैं उनमें तकनीकी खामियां थीं और अधिकारियों को स्वयं से मतदाताओं का सत्यापन करना पड़ा.
कई मतदाताओं ने कहा कि उन्हें हिन्द महासागर के द्वीप समूह के कई हिस्सों में मतदान के लिए घंटों कतार में खड़ा होना पड़ा. इसके अलावा पड़ोसी श्रीलंका और भारत में मालदीव के निर्वासित मतदाता हैं. पूर्व विदेश मंत्री दुनिया मौमून ने ट्विटर पर कहा ‘‘ आठ घंटे हो गए हैं और अपने लोकतांत्रिक हक का इस्तेमाल करने का इंतजार कर रही हूं.’’