बैडमिंटन : साइना नेहवाल कोरिया ओपन के अगले दौर में, समीर और वैष्णवी बाहर हुए
सियोल: पांचवीं वरीयता प्राप्त भारत की साइना नेहवाल ने कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है. वहीं, पुरुष खिलाड़ी समीर वर्मा को हारकर बाहर होना पड़ा. 16 वर्षीय वैष्णवी रेड्डी को भी उनके पहले दौर में हार मिली.
साइना ने महिला सिंगल्स के पहले दौर में जीत हासिल कर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. वर्ल्ड नंबर-10 साइना ने पहले दौर में दक्षिण कोरिया की खिलाड़ी किम ह्यो मिन को सीधे गेमों में 21-12, 21-11 से मात दी. यह मुकाबला 40 मिनट तक चला. साइना का सामना मिन से दूसरी बार हुआ. इससे पहले, दोनों 2015, ऑल इंग्लैंड ओपन में एक-दूसरे से भिड़ी थीं. इस मैच में भी भारतीय खिलाड़ी ने मिन को मात दी थी. प्री-क्वार्टर फाइनल में साइना का सामना दक्षिण कोरिया की क्वालीफायर खिलाड़ी किम गा इयून से होगा.