Chess Olympiad: भारतीय पुरुष टीम ने बनाई जीत की हैट्रिक, महिलाओं ने सर्बिया से ड्रॉ खेला
बातुमी: पांचवीं सीड भारतीय पुरुष टीम ने 43वें शतरंज ओलंपियाड में बुधवार को जीत की हैट्रिक लगाई. उसने ओलंपियाड में कनाडा को 3.5-0.5 से हरा दिया. पांचवीं सीड भारतीय टीम इससे पहले अल सल्वाडोर और ऑस्ट्रिया को इसी अंतर से हरा चुकी है. 43वां शतरंज ओलंपियाड जॉर्जिया में खेला जा रहा है.
भारतीय टीम में 12 साल बाद लौटे विश्वनाथन आनंद ने कनाडा के एरिक हैनसेन को 33 चालों में ही हरा दिया. सफेद मोहरों से खेलते हुए भारतीय खिलाड़ी पी. हरिकृष्णा ने भी 33 चालों में राजवान प्रेटोउ को मात दी. के. शशिकरण ने अमन हामबेल्टन को भी कम समय में हरा दिया. विदित संतोष गुजराती और एवगेनी बारीव के बीच मैच 72 चालों तक टिका और ड्रॉ रहा.