द्वारका में भगवान कृष्ण की पूजा कर राहुल गांधी ने किया गुजरात दौरे का श्रीगणेश

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना कर राज्य के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत की है। इस साल के अंत तक गुजरात में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इस लिहाज से राहुल गांधी का ये गुजरात दौरा अहम है। अमेरिका से वापसी गांधी का ये पहला दौरा है। राहुल गांधी गुजरात में चुनाव तैयारियों का जायजा लेंगे। गुजरात से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस इस लय को आगे भी बरकार रखना चाहती है। राहुल गांधी के गुजरात दौरे का पाटीदार आरक्षण के नेता हार्दिक पटेल ने स्वागत किया है। हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल जी का गुजरात  में हार्दिक स्वागत है। जय श्री कृष्णा ‘

मंदिर में पूजा करने के बाद गुजरात में पार्टी के चुनाव प्रचार के तहत वह सड़क मार्ग से सौराष्ट्र क्षेत्र का दौरा करेंगे। गुजरात कांग्रेस के नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, ‘‘राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय रोड शो की शुरुआत द्वारका से करेंगे। वह विभिन्न स्थानों पर लोगों को संबोधित करेंगे और रास्ते में उनसे वार्ता करेंगे।’’गोहिल ने बताया कि पार्टी उपाध्यक्ष इसके बाद जामनगर शहर जाएंगे जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे। 26 सितम्बर को वह धरोल और टंकारा शहरों से होते हुए राजकोट पहुंचेंगे। गोहिल ने कहा, ‘‘वह राजकोट में रात्रि विश्राम करेंगे। अगली सुबह वह चोटिला, जसदान, वीरपुर, जेतपुर और अन्य शहरों का दौरा करेंगे और फिर खोडलधाम में अपना प्रचार अभियान समाप्त करेंगे।’’ पार्टी सूत्रों ने बताया कि सौराष्ट्र दौरे के बाद वह उत्तर, मध्य और दक्षिण गुजरात में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे जिसके लिए तारीखों का एलान बाद में किया जाएगा। गुजरात में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *