तेल के दामों में फिर हुई बढ़ोत्तरी, मुंबई में 91 रुपए के करीब पहुंचा पेट्रोल
नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को लगातार 12वें दिन इजाफा हुआ है. शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 22 पैसों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत बढकर 83.40 रुपये हो गई है. वहीं, डीजल की कीमतों में 0.21 पैसों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे एक लीटर डीजल की कीमत 74.63 रुपये हो गई है.
वहीं, मुंबई में पेट्रोल 22 पैसे महंगा होकर 90.75 रुपये लीटर और डीजल 22 पैसे महंगा होकर 79.23 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.
पेट्रोल की कीमत गुरुवार को 14 पैसे बढ़ी थीं. इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83 रुपए और मुंबई में 90.35 रुपए प्रति लीटर हो गई थीं. वहीं दिल्ली में डीजल 74.24 रुपए प्रति लीटर बिका था और मुंबई में इसकी कीमत 78.82 रुपए प्रति लीटर थी. बुधवार को कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी. मंगलवार को मुंबई में पेट्रोल के दाम 90.22 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए थे.
तेल कंपनियों ने इसकी कीमत में 14 पैसे की बढ़ोतरी की थी. दो दिन पहले पेट्रोल यहां 90.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था. रुपये में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने से देशभर में वाहन ईंधन के दाम अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए हैं.