लखनऊ में दो सगे भाईयों की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव

नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं. पुराने लखनऊ में उस समय सनसनी फैल गई, जब बदमाशों ने दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी. ये वारदात ठाकुरगंज थानाक्षेत्र में मुसाहिबगंज और मलाही टोली के बीच हुई, जहां कार से जा रहे दो सगे भाइयों इमरान और अरमान को बदमाशों ने गोली मार दी. घटना के बाद दोनों भाइयों को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

वारदात थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई. वारदात के बाद पुराने लखनऊ में तनाव को देखते हुए आठ थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस सीसीटीवी खंगालने के साथ ही बदमाशों की तलाश कर रही है.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतकों के पिता दिलदार प्रॉपर्टी डीलर हैं. इमरान कैब चालक है. बुधवार (03 अक्टूबर) की रात इमरान और अरमान अपने बीमार पिता को दवा देकर लौट रहे थे. वो ठाकुरगंज चौराहे से चाय लेकर बंधा रोड की तरफ जा रहे थे. तभी कार सवार बदमाशों ने इमरान के कैब को ओवरटेक करके उन्हें रोका. इस बीच बदमाशों और इमरान के बीच नोकझोंक हुई. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने पहले उन्हें लाठी-डंडों से पीटा फिर गोली मार दी. आनन-फानन में उन्हें ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों की तरफ से चार लोगों के खिलाफ एफआईआर लिखाई गई है. एफआईआर में साहिल उर्फ छोटू और उसके साथ ही शिवम और चिन्ना पर आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाले साहिल उर्फ छोटू और उसके साथ ही शिवम और चिन्ना से कुछ दिन पहले कहासुनी हो गई थी. इस घटना के बाद ही आरोपी साहिल ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.

पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने तीन नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. पुराने लखनऊ में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP खुद ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और पूरे हालात का जायजा लिया. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी खंगाले जा रहे है, अभी तक हमलावरों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *