#MeToo: तनुश्री-नाना विवाद पर बोले राज ठाकरे, ‘नाना ऐसा नहीं कर सकते’

नई दिल्‍ली: तनुश्री दत्ता ने एक इंटरव्‍यू में अपने साथ हुआ 10 साल पुराने शोषण के मामले को जब से उठाया है, तभी से देशभर में महिलाओं द्वारा यौन शोषण की आपबीती बताने का सिलसिला हो गया. तनुश्री ने अपने साथ हुई घटना के लिए नाना पाटेकर का नाम लिया था. अब महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्‍यक्ष राज ठाकरे ने इस मामले में नाना पाटेकर पर अपना पक्ष रखा है. महाराष्‍ट्र के अमरावती में एक कार्यक्रम में बोलते हुए राज ठाकरे ने कहा, ‘मैं नाना पाटेकर को जानता हूं. वो कई चीजें सनकी तरीके से करते हैं लेकिन वो ऐसा नहीं कर सकते. कोर्ट ही इस मामले में अब फैसला करेगी.’

राज ठाकरे ने कहा कि यह मामला अब कोर्ट में है और लोगों को सोशल मीडिया पर आकर इस बारे में अपना फैसला नहीं सुनाना चाहिए. उन्‍होंने कहा, ‘मीडिया का इस मामले से क्‍या लेना देना है. #MeToo एक गंभीर विषय है और इस पर बहस ट्विटर जैसे माध्‍यम पर नहीं होनी चाहिए. उन्‍होंने आरोप लगाया कि इस अंदोलन को इसलिए भी हवा दी जा रही है क्‍योंकि देश में बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों और दूसरे मुद्दों से ध्‍यान हटाया जा सके.

राज ठाकरे ने कहा कि अगर किसी भी महिला को कोई परेशानी होती है तो वह एमएनएस की मदद ले सकती है. उन्‍होंने कहा कि ऐसी अगर कोई घटना हो तो महिलाओं को तुरंत आवाज उठानी चाहिए, 10 साल बाद नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *