रांची एयरपोर्ट पर पक्षी से टकराया विमान, पायलट ने कराई सुरक्षित लैडिंग
रांची: झारखंड के रांची एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा टल गया. दिल्ली से 125 यात्रियों को लेकर आ रहा एयर एशिया विमान लैंड करते वक्त पक्षी से टकरा गया. हालांकि पायलट की सूझबूझ से विमान को पायलट ने सुरक्षित लैंड करवा लिया.
दरअसल पक्षी के टकराने से विमान के इंजन में खराबी आ गई जिसके बाद विमान को रद्द कर दिया गया. फ्लाइट रद्द होने के बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया. रांची से कोलकाता और दिल्ली जाने वाली यात्रियों ने वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई जिसके बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा.
पहले भी रांची एयरपोर्ट पर पक्षियों के टकराने की घटनाएं हुई थी जिसके बाद बर्ड हिट रोकने के लिए नई पहल की गई थी लेकिन ये भी बर्ड हिट रोकने में सफल साबित नहीं हुआ. पिछले दो वर्षों में रांची में तीन बार विमान से पक्षी से टकराने की घटना हुई है.
एयर एशिया ने बाद में यात्रियों के जाने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई जिसके बाद यात्रियों ने हंगामा करना बंद किया. यात्रियों की सबसे अधिक परेशानी हो रही थी कि उन्हें एयर एशिया द्वारा किसी भी बात की जानकारी नहीं दी जा रही थी.