IND vs WI: वनडे मैचों की सीरीज में टूट सकते हैं सचिन, गांगुली और कपिल के कई रिकॉर्ड

गुवाहाटी: मेजबान भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार से पांच वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. पहला वनडे मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. टेस्ट सीरीज में 2-0 की जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ी वनडे सीरीज में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने को तैयार हैं. इस दौरान क्रिकेटप्रेमियों को कई नए रिकॉर्ड भी देखने को मिल सकते हैं.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अब तक वनडे में 9779 रन बनाए हैं. उन्हें ‘दस हजारी’ क्लब में शामिल होने के लिए केवल 221 रन की दरकार है. उनके पास सबसे कम पारियों में 10,000 वनडे रन पूरे करने का मौका है. अभी यह रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम पर है, जिन्होंने 259 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. कोहली ने अब तक 211 मैचों में 203 पारियां खेली हैं. विराट कोहली से पहले विश्व के 12 बल्लेबाजों ने वनडे में 10,000 रन पूरे किए हैं. इनमें सचिन तेंदुलकर (18,426 रन), सौरव गांगुली (11,363), राहुल द्रविड़ (10,889) और महेंद्र सिंह धोनी (10,123) शामिल हैं.

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 52 में से 39 मैच जीते हैं. अगर भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ चार वनडे मैच जीत ले तो वे देश के चौथे सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे. अभी देश के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (110 जीत) हैं. अहजरुद्दीन (90 जीत) दूसरे, सौरव गांगुली (76 जीत) तीसरे और राहुल द्रविड़ (42 जीत) चौथे स्थान पर हैं. कोहली के पास द्रविड़ को पीछे छोड़ने का मौका है. विराट कोहली ने 2018 में अब तक 749 रन बनाए हैं. वे छठी बार एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 से अधिक रन बनाने की कोशिश करेंगे.

रोहित शर्मा इस सीरीज के दौरान सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. रोहित शर्मा ने अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 186 छक्के लगाए हैं. वे सौरव गांगुली से 4 जबकि सचिन से 9 छक्के से पीछे हैं. सचिन ने वनडे करियर में 195 और सौरव गांगुली ने 190 छक्के मारे हैं. भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 217 छक्के महेंद्र सिंह धोनी के नाम हैं. विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 351 छक्के लगाए हैं.

रविंद्र जडेजा ने अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 19 वनडे मैच में 29 विकेट चटकाए हैं. कैरेबियाई टीम के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड कपिल देव (43 विकेट) के नाम है. अगर जडेजा 15 विकेट ले पाते हैं, तो वे कपिल का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. वनडे में विंडीज के खिलाफ अनिल कुंबले ने 41, हरभजन सिंह ने 33, अजीत अगरकर ने 32 और जवागल श्रीनाथ ने 31 विकेट लिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *