दो साल में तोड़ सकते हैं सचिन के 49 शतक का रिकॉर्ड, 2018 में 5 शतक लगा चुके हैं विराट
नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर का नाम लेते ही हमारे जेहन में सबसे पहले उनके सर्वाधिक शतक और सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड की याद आती है. लेकिन ऐसा लगता है कि उनका वनडे में सबसे अधिक 49 शतक का रिकॉर्ड ज्यादा दिन नहीं टिकने वाला है. मास्टर ब्लास्टर के इस रिकॉर्ड पर टीम इंडिया की नई ‘रनमशीन’ विराट कोहली की नजर है. विराट 2018 में वनडे में पांच शतक लगा चुके हैं. अगर वे यही रफ्तार कायम रखते हैं, तो दो साल के भीतर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
29 साल के विराट कोहली 2018 के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. वे वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में 1000 रन से अधिक बनाने वाले दुनिया के अकेले बल्लेबाज हैं. वे इस साल वनडे में 1046 और टेस्ट में 1063 रन बना चुके हैं. दोनों फॉर्मेट को मिलाकर इस साल उनके नाम 9 शतक हैं. टी20 में यह साल उनके लिए बहुत अच्छा नहीं रहा है. वे इस साल सात टी20 पारियों में 146 रन ही बना सके हैं. विराट कोहली के वनडे में 10,000 रन पूरे करने पर बीसीसीआई ने ट्वीट कर उन्हें GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) बताया.
एक जमाना था, जब सचिन मैदान पर उतरते ही कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते थे. क्रिकेट के आंकड़ों में दिलचस्पी रखने वाले जानते हैं कि अब विराट कोहली जब भी कोई बड़ी पारी खेलते हैं, तो वे इसके साथ ही सचिन का कोई ना कोई रिकॉर्ड भी तोड़ देते हैं. विराट तीनों फॉर्मेट को मिलाकर इस साल 2255 रन बना चुके हैं. वे दुनिया के महज तीसरे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार तीन साल 2000 से अधिक रन बनाए हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और मैथ्यू हेडन ही ऐसा कर सके हैं.
सचिन के नाम वनडे क्रिकेट के तीन बड़े रिकॉर्ड हैं. ये रिकॉर्ड हैं सबसे अधिक 463 मैच, सबसे अधिक 18,426 रन और सबसे अधिक 49 शतक. विराट कोहली ने अभी 213 मैच खेले हैं और इनमें 37 शतक की मदद से 10,076 रन बना चुके हैं. सबसे अधिक मैच और सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड तो अभी उनकी पहुंच से बहुत दूर है. लेकिन मौजूदा फॉर्म के लिहाज से वे सचिन का 49 शतक का रिकॉर्ड एक-दो साल में तोड़ सकते हैं. पूरी संभावना है कि विराट वनडे में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन सकते हैं. कोहली पिछले 22 महीने में 11 वनडे शतक लगा चुके हैं.
सभी जानते हैं कि खिलाड़ी की फॉर्म हमेशा एक जैसी नहीं रहती. ऐसे में हम विराट के करियर के आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं. अभी वे करीब 30 साल के हैं. उन्होंने 10 साल के करियर में 37 शतक लगाए हैं. यानी वे एक साल में औसतन 4 शतक लगाते हैं. विराट अभी सचिन के शतकों से 12 शतक पीछे हैं. ऐसे में उन्हें सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए करीब तीन साल लग सकते हैं.
2008 में डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने 10 साल के वनडे करियर में 213 मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 59.62 की औसत से 10,076 रन बनाए हैं. इनमें 37 शतक और 48 अर्धशतक हैं. विराट के नाम सबसे तेजी से 8000, 9000 और 10,000 रन बनाने का रिकॉर्ड है. 1989 में डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर ने जब 213 वनडे मैच खेले थे तब उनके नाम 7,969 दर्ज थे. इनमें 22 शतक शामिल थे. यानी, करियर के पहले हॉफ में विराट के आंकड़े सचिन पर भारी हैं.