पाकिस्तान के जिस एफ-16 विमान को अभिनंदन ने बनाया था निशाना, उसके पाकिस्‍तानी पायलट को पाकिस्तान के भीड़ ने मार डाला

मीडीया में चल रही खबर के अनुसार पाकिस्तान के जिस एफ-16 विमान को अभिनंदन ने बनाया था निशाना, उसके पाकिस्‍तानी पायलट को पाकिस्तान के पाकिस्तान के निवासियों ने उस शख्स को भारतीय समझकर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

पाकिस्तान जाकर भी सकुशल अपने देश वापस लौट आए विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के स्वागत के लिए भारत में जब तैयारियां चल रही थी और वाघा-अटारी बार्डर पर भारत और अभिनंदन की जय-जयकार हो रही थी ठीक उसी समय पाकिस्तान में एक हवाई लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पाकिस्तानी जवान के घर में मातम पसरा था। अभिनंदन पाकिस्तान जाकर भी वापस आ गए लेकिन उसी मुल्क के रहने वाले शाहाज-उद-दीन को उसी दिन मौत मिल गई।

फर्स्टपोस्ट की खबर के अनुसार अभिनंदन ने पाकिस्तान के जिस एफ-16 विमान को मार गिराया था उसमे सवार पाकिस्तानी विंग कमांडर का प्लेन नौशेरा सेक्टर में जा गिरा जहां पाकिस्तान के निवासियों ने उस शख्स को भारतीय समझकर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

शाहाज-उद-दीन और अभिनंदन दोनों के बीच काफी बातें एक सी हैं। दोनों के पिता वायुसेना में अपने -अपने देश के लिए सेवा दे चुके हैं। शाहाज भी एयर मार्शल वसीम-उद-दीन के बेटे थे। शहजाज पाकिस्‍तान एयरफोर्स की नंबर 19 स्‍क्‍वाड्रन जिसे शेर दिल्स भी कहा जाता है के साथ थे। जिसके पास एफ-16 हैं। शाहाज की मौत की खबर का खुलासा लंदन के एक वकील खालिद उमर ने किया जिनके मुताबिक उन्हें एफ-16 विमान उड़ा रहे पायलट के परिजनों से सूचना मिली थी कि शाहाज का विमान मार गिराया गया है।शाहाज अपने विमान से पैराशूट की मदद से सफलतापूर्वक पाकिस्तान की जमीन पर उतरे थे लेकिन भीड़ ने उनकी हत्या कर दी। पीटने के बाद जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उनकी सांसे रुक गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *