जाने पाकिस्तान के कब्जे से लौटे विंग कमांडर अभिनंदन के साथ दो दिन दिन में क्या-क्या हुआ
पाकिस्तान से कब्जे से दो दिन बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की शुक्रवार को भारत वापसी हो गई। पंजाब में पाकिस्तान की सीमा से सटे वाघा बार्डर के जरिए उनकी देश में वापसी हुई। बता दें कि बुधवार (27 फरवरी) को जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों ने घुसपैठ की थी, जिसे खदेड़ते हुए अभिनंदन ने अपने मिग-21 से पाकिस्तान का F-16 मार गिराया था। हालांकि, इस दौरान उनका मिग-21 क्रैश हो गया था और वे एलओसी पार पाकिस्तान कब्जे वाले में चले गए थे। वहां पर लोगों ने पकड़कर उनके साथ मारपीट की और फिर सेना को उनके हवाले कर दिया था।
इमरान खान ने संसद में की थी रिहाई की घोषणा: एक दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने संसद में इस बात का ऐलान किया था कि शुक्रवार को भारत के पायलट अभिनंदन को छोड़ दिया जाएगा। भारतीय वायु सेना के एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने अभिनंदन को भारत वापस भेजे जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह जिनेवा संधि के अनुरूप लिया गया फैसला है।
आइए जानते हैं कि अभिनंदन की पाकिस्तान में गिरफ्तारी से लेकर उनकी रिहाई के दौरान क्या-क्या हुआ?
27.2.19 सुबहः पाकिस्तानी विमानों ने की घुसपैठ
मंगलवार को पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक किया था. इसके बाद 27 फरवरी की सुबह पाकिस्तानी सेना ने पलटवार किया. पाकिस्तान के विमान भारत की सीमा में घुसे और मिलिट्री संस्थानों को निशाना बनाने की कोशिश की. मिग-21 से अभिनंदन ने पाकिस्तानी विमान का पीछा किया और वे एलओसी पार पहुंच गए। जवाबी करवाई में पाकिस्तान का एफ-16 विमान मार गिराया।
27.2.19 दोपहर 1 बजे के करीबः पाकिस्तान ने पकड़ा भारतीय वायुसैनिक
पाकिस्तानी लड़ाकू विमान के मारे जाने के बाद पाकिस्तान ने दावा किया कि उसकी हिरासत में भारतीय वायुसेना के दो पायलट हैं। जिसपर विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहें है। लेकिन इस बीच पाकिस्तान की सेना ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि हिरासत में लिया गया शख्स भारतीय वायुसैनिक विंग कमांडर अभिनंदन है।
27.2.19 शाम 5 बजे के करीबः वीडियो जारी करने पर भारत ने जताया विरोध
घायल विंग कमांडर का वीडियो जारी करने पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ा ऐतराज जताते हुए पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून और जिनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन करने की बात कही। इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब करते हुए कहा कि पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ उकसावे की कार्रवाई, भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन करने और भारतीय सैन्य चौकियों को निशाना बनाने के मुद्दे पर कड़ा विरोध जताया।
27.2.19 शाम 7 बजे के करीबः अपने दावे से मुकरा पाकिस्तान
पाकिस्तानी रक्षा प्रवक्ता ने कुछ ही घंटों में अपने बयान को बदलते हुए कहा कि हमारे कब्जे में भारत का सिर्फ एक पायलट है। जबकि थोड़ी देर पहले ही उन्होंने दावा किया था कि उनके कब्जे भारत के दो जवान है। इस दौरान पाकिस्तानी आधिकारिक मीडिया द्वारा जारी एक ताजा वीडियो जारी किया गया, जिसमें पायलट को यह कहते हुए दिखाया गया कि उसके साथ ‘पाकिस्तान सेना द्वारा अच्छा व्यवहार किया जा रहा है।’ पाकिस्तान के रक्षा प्रवक्ता ने भी कहा कि वह पायलट के साथ ‘सैन्य नैतिकता के मानदंडों के अनुसार’ व्यवहार कर रहे हैं।
28.2.19 की सुबह पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान
इस दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि हम भारतीय वायुसेना के पायलट की वापसी पर विचार करने को तैयार है यदि यह भारत के साथ तनाव को कम करता है। लेकिन इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों के मुताबिक भारत ने इसके तुरंत बाद जवाब देते हुए कहा कि अभिनंदन मुद्दे पर किसी भी सौदे का सवाल ही नहीं उठता। साथ ही पाकिस्तान से विंग कमांडर की तत्काल वापसी की बात कही।
28.2.19 की शाम पाकिस्तान ने किया छोड़ने का ऐलान
गुरुवार को पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा कि एलओसी के पार हमले करने का एकमात्र उद्देश्य भारत को यह बताना था कि यदि वे यहां आ सकते हैं, तो हम वहां भी जा सकते हैं। इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि दो भारतीय मिग -21 विमानों ने LoC पार कर किया था, जिसे हमने मार गिराया।
28.2.19 की शाम मोदी ने कहा
पायलट प्रोजेक्ट पूरा हुआः पाकिस्तानी पीएम के ऐलान के कुछ देर बाद पीएम मोदी ने विज्ञान भवन में एक बयान दिया. उन्होंने कहा- अभी अभी एक पायलट प्रोजेक्ट पूरा हुआ है. अब रियाल करना बाकी है. उन्होंने कहा कि भारत एक साथ लड़ेगा, एक साथ जिएगा, एक साथ काम करेगा और एक साथ जीतेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी हमारे विकास में बाधा नहीं पहुंचा सकता। इसके बाद मोदी ने एक आधिकारिक कार्यक्रम में कहा, ‘अभी अभी एक पायलट प्रोजेक्ट पूरा हो गया।
28.2.19 की शामः विंग कमांडर अभिनंदन के पिता ने कहा- बेटे पर गर्व
पाकिस्तान सेना द्वारा अभिनंदन को हिरासत में लेने के बाद उनके पिता ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की बहादुरी पर गर्व है और वह उनकी सुरक्षित वापस लौटने की उम्मीद करते है। इसके बाद उन्होंने कहा, “आपकी चिंता और प्यार के लिए सभी को धन्यवाद। मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूं, अभिनंदन जिंदा है, घायल नहीं है, मन में विश्वास है। उसने इतनी बहादुरी से बात की … वो एक सच्चा सिपाही है … हमें उस पर गर्व है।’
28.2.19 की देर शामः भारतीय वायुसेना ने दिखाए सबूत
शाम 7 बजे तीनों सेनाओं के प्रतिनिधियों ने एक प्रेस कांफ्रेस की, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करते हुए कई सबूत दिखाए। वायुसेना के एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त सबूत है कि पाकिस्तान ने एफ-16 लड़ाकू विमानों का प्रयोग किया है। उन्होंने पाकिस्तानी विमान के मलबे को सबूत के तौर पर मीडिया के सामने दिखाया। बता दें कि पाकिस्तान शुरू से इंकार करता रहा कि उसने एफ-16 का प्रयोग नहीं किया था।
1.3.19 रात 9.22 बजे: अभिनंदन की वतन वापसी
दो दिन के बाद पाकिस्तान के कब्जे से अभिनंदन की वतन वापसी हो गई। वाघा बार्डर पर उन्हें वायुसेना के अधिकारियों ने रिसीव किया. यहां उनके माता-पिता और परिवार के कुछ और सदस्य पहले से ही पहुंच गए थे। इससे पहले उन्हें इस्लामाबाद से लाहौर लाया गया था, जिसके बाद वे वाघा बार्डर पहुंचे।