कश्मीरियों तक मोदी के हाथ बढ़ाने को राजनाथ ने ‘दिल छूने वाला’ कदम करार दिया, कहा…

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कश्मीरियों तक हाथ बढ़ाने को दिल छूने वाला कदम करार दिया और कहा कि राजग सरकार मानती है कि राज्य के आम लोग शांति प्रक्रिया में सक्रिय पक्ष हैं।

स्वतंत्रता दिवस बधाई संदेश में पुतिन ने कहा- चाहते हैं भारत के साथ संबंधों को मजबूत बनाना

सिंह ने एक लेख में कहा कि यह देखना बहुत सुखद रहा कि मोदी ने अपनी सरकार का रुख स्पष्ट कर दिया कि कश्मीर समस्या का समाधान गाली और गोली के इस्तेमाल से नहीं हो सकता, बल्कि कश्मीरियों को गले लगाकर किया जा सकता है।

अस्पताल से जुड़े बिल का 30 दिनों के भीतर होगा भुगतान: दिल्ली सरकार

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह सतत रुख रहा है कि आम कश्मीरी शांति प्रक्रिया में सक्रिय पक्ष हैं। सिंह ने कहा, ‘घाटी में शांति नहीं चाहने वाले कुछ निहित स्वार्थी तत्वों ने कश्मीरियों को शिकार बनाया है।

उत्तराखंड के वित्त मंत्री ने की जेटली से मुलाकात, राज्य के लिए उठाई अनेक मांगें

प्रधानमंत्री ने हिंसा का सहारा लेने वालों से हिंसा छोडऩे और अपने मुद्दों और चिंताओं को सुलझाने के लिए लोकतांत्रिक रास्ते अपनाने की अपील की।’ गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि वे हर तरह की हिंसा त्यागें, चाहे सांप्रदायिक हिंसा हो, जातिवादी हिंसा हो या फिर रोड रेज के मामले की हिंसा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *