न्यूजीलैंड हमले की जांच में जुटी ऑस्ट्रेलियाई पुलिस, हमलावर के घरों की ली तलाशी
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया की आतंकवाद रोधी पुलिस ने गत सप्ताह न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों में 50 लोगों की हत्या करने के आरोपी बंदूकधारी से जुड़े दो मकानों की सोमवार तड़के तलाशी ली. पुलिस ने बताया कि ये मकान साउथ वेल्स शहर के सैंडी बीच और लॉरेंस शहर में स्थित हैं. दोनों ही जगह ग्राफ्टन के पास हैं जहां आरोपी ब्रेंटन टारेंट पला-बढ़ा था.
पुलिस ने एक बयान में कहा, ”इस गतिविधि का प्राथमिक उद्देश्य औपचारिक रूप से ऐसी सामग्री हासिल करना है जिससे न्यूजीलैंड पुलिस को अपनी जांच में मदद मिल सके.”
उन्होंने बताया कि टारेंट का परिवार जांच में लगातार पुलिस की मदद कर रहा है. टारेंट ग्राफ्टन में पला-बढ़ा लेकिन पिछले एक दशक में उसने विदेश की काफी यात्रा की और वह हाल के वर्षों से न्यूजीलैंड में रह रहा था. ऑस्ट्रेलिया के गृहमंत्री पीटर डटन ने सोमवार को बताया कि टारेंट ने पिछले तीन वर्षों में ऑस्ट्रेलिया में केवल 45 दिन बिताए और वह आतंकवाद से जुड़ी किसी सूची में शामिल नहीं था.