संदिग्ध जिहादियों ने माली के सैन्य शिविर पर किया हमला, 21 सैनिकों की मौत
नई दिल्ली: मध्य माली में सेना के एक शिविर पर संदिग्ध जिहादियों के हमले में 21 सैनिक मारे गए हैं. सेना के सूत्रों ने बताया कि कार और मोटरसाइकिल से आए हमालवरों ने मोप्ती क्षेत्र में रविवार को डिओउरा सैन्य शिविर पर हमला कर दिया.
चरमपंथी समूहों और अस्थिरता से जूझ रहे देश में सेना पर यह ताजा हमला है. सेना के एक सूत्र ने कहा, ‘अभी तक 21 शव मिले हैं. माली की सेना के अनुसार यह हमला सेना से भागे हुए कर्नल बा अग मूसा के नेतृत्व में आतंकवादी समूहों ने किया.’
दूसरे सैन्य सूत्रों ने बताया कि हमले से काफी नुकसान पहुंचा है. राष्ट्रपति इब्राहिम बूबकर कीटा ने टि्वटर पर कहा कि माली के लोग आतंकवादी कृत्यों के खिलाफ एकजुट हैं.