झारखंडः मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती है बीजेपी, मंथन जारी

रांचीः लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी किसी तरह का खतरा नहीं उठाना चाहती है. इसलिए टिकट को लेकर भी बैठकों का दौर जारी है. झारखंड में बीजेपी 14 में से 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. लिहाजा टिकट के लिए मंथन जारी है. साथ ही टिकट को लेकर मंथन में जिताऊ उम्मीदवार पर चर्चा की जा रही है.

लोकसभा चुनाव में चूंकि जीतने की क्षमता को उम्मीदवारी का मुख्य मानक माना जा रहा है, लिहाजा झारखंड में सत्ताधारी भाजपा अपने कुछ मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती है. झारखंड भाजपा के अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और मुख्यमंत्री रघुबर दास ने मंगलवार को पार्टी नेताओं के साथ नई दिल्ली में एक बैठक की.

भाजपा सूत्रों ने कहा कि नेताओं ने कम से कम चार लोकसभा सांसदों, जिसमें रांची से राम टहल चौधरी, धनबाद से टीएन सिंह, कोडरमा से रविंद्र कुमार रे और खूंटी से करिया मुंडा के टिकट काटने पर चर्चा की. लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा के स्थान पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को टिकट दिया जा सकता है.

लोहरदगा से लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत को झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष दिनेश ओरांव और भाजपा विधायक शिवशंकर ओरांव से खतरा है.

झारखंड में पहली बार बीजेपी आल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. भाजपा ने गिरीडीह सीट आजसू को दे दी है और राज्य की 14 में से 13 सीटों पर खुद चुनाव लड़ रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *