Filmfare 2019: रणबीर-आलिया ने जीता दिल, आयुष्मान की ‘अंधाधुन’ ने मारी बाजी
नई दिल्ली : बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड फिल्मफेयर के 64वें कार्यक्रम का का आयोजन 23 मार्च को मुंबई के जियो गार्डन में हुआ. इस अवॉर्ड समारोह में बॉलीवुड के सभी सितारों ने अपनी चमक बिखेरी लेकिन इस बार जिस जोड़ी ने फैंस का दिल जीता वो कोई और नहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हैं. आलिया भट्ट को उनकी फिल्म ‘राजी’ में बेहतरीन अदाकारी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला तो वहीं संजू बाबा बनकर फैंस के दिलों पर छा जाने वाले रणबीर कपूर को फिल्म ‘संजू’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. सितारों के इस मेले में जिस फिल्म ने सबसे का दिल जीता वो आयुष्मान खुराना की ‘अंधाधुन’ बनी. ‘अंधाधुन’ को फिल्मफेयर का बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स) अवॉर्ड दिया गया.
64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड की पूरी लिस्ट…
बेस्ट एक्ट्रेस : आलिया भट्ट, ‘राजी’
बेस्ट एक्टर : रणबीर कपूर, ‘संजू’
बेस्ट फिल्म डायरेक्टर : मेघना गुलजार, ‘राजी’
बेस्ट डेब्यू मेल : ईशान खट्टर, ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’
बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस : सारा अली खान, ‘केदारनाथ’
बेस्ट एक्शन : विक्रम दहिया और सुनील रोड्रीगेज़ (मुक्काबाज)
बेस्ट कोरियोग्राफी: कृति महेश मिद्या और ज्योति तोमर (घूमर सॉन्ग, पद्मावत)
बेस्ट एडिटिंग: पूजा लद्धा सुरति, ‘अंधाधुन’
बेस्ट कॉस्ट्यूम : शीतल शर्मा, ‘मंटो’
बेस्ट एक्टर इन शॉर्ट फिल्म : हुसैन दलाल, ‘शेमलेस’
बेस्ट एक्टर फीमेल इन शॉर्ट फिल्म : कीर्ति कुल्हारी, ‘माया’
बेस्ट सिनेमाटोग्राफी : पंकज कुमार, ‘तुम्बाड’