बिहार में नक्सलियों का तांडव, पूर्व MLC के घर को डायनामाइट से उड़ाया, गांव में पर्चे भी छोड़े
गया : बिहार में नक्सलियों का तांडव देखने को मिला है. गया में पूर्व एमएलसी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता अनुज कुमार सिंह के घर को बुधवार की रात नक्सलियों ने डायनामाइट से उड़ा दिया. इस घटना में किसी के मारे जाने या घायल होने की सूचना नहीं है.
गया के डुमरिया थाना क्षेत्र के बोधी बिगहा स्थित बीजेपी नेता अनुज कुमार सिंह के घर को देर रात बम से उड़ाने के बाद नक्सलियों ने पूरे गांव में पर्चे भी छोड़े हैं, जिसमें लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की बात लिखी हुई है. पुलिस मामलों की छानबीन कर रही है.
इससे पहले भी कई मौकों पर बीजेपी नेता अनुज कुमार सिंह को नक्सलियों से धमकी मिल चुकी थी. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है. लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. ज्ञात हो कि पहले ही चरण यानी 11 अप्रैल को गया में चुनाव होना है. अब देखना है कि भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न हो इसके लिए प्रशासन क्या कदम उठाती है.