MI Vs RR: राजस्थान ने रोमांचक मुकाबले में जीती बाजी, मुंबई की हार
मुंबई: राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को चार विकेट से हरा दिया.
मुंबई ने राजस्थान के सामने 188 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा था, जिसे मेहमान टीम ने तीन गेंद शेष रहते हुए छह विकेट खोकर हासिल कर लिया.
राजस्थान की जीत के लिए जोस बटलर रहे जिन्होंने 43 गेंदों पर आठ चौके और सात छक्कों की मदद से 89 रनों की पारी खेली. कप्तान अंजिक्य रहाणे ने 21 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए.
इससे पहले, मुंबई ने क्विंटन डी कॉक की 81 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 187 रन बनाए. डी कॉक ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 52 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा चार छक्के मारे. अंत में हार्दिक पांड्या ने 11 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के की मदद से नाबाद 28 रन बनाकर मुंबई को मजबूत स्कोर दिया.
राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लिए. धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट को एक-एक सफलता मिली.
प्लेइंग इलेवन:
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, अल्जारी जोसेफ, राहुल चाहर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, जसप्रीत बुमराह.
राजस्थान: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, राहुल त्रिपाठी, लियाम लिविंगस्टोन, कृष्णप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी.
टीमें:
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चाहर, अनूकुल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डी कॉक, एविन लुइस, केरन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनेघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरन, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह.
राजस्थान: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग.