VIRAL VIDEO घूस लेता पुलिसवाला कैमरे में कैद, बोला- मेरी जेब में नहीं जाएंगे

सोशल मीडिया पर एक घूस लेते हुए पुलिसवाले का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सब इंस्पेक्टर रैंक का पुलिस अधिकारी दिख रहा है, जो कि किसी के घर में बैठकर उनसे रिश्वत ले रहा है। वीडियो में एक युवक की आवाज सुनने को मिल रही है, जिसमें वह कह रहा है कि जांच में सब कुछ हो जाता है। चार्जशीट जाने से पहले-पहले इन्हीं के हाथ में है। इसके बाद इंस्पेक्टर को एक युवक अंदर से पैसे लाकर पकड़ाता है। सौ-सौ रुपए के नोट गिनते हुए इंस्पेक्टर कहता है, ‘तीन सौ और दो। ये सब मेरी जेब में नहीं जाएंगे। मैंने केवल आपसे एक हजार ही मांगे हैं। मैं अपनी जेब से नहीं भुगतुंगा। ईद का दिन है।’

इंस्पेक्टर एक चारपाई पर बैठा हुआ दिख रहा है। वीडियो में वकील की बात करते हुए भी सुना जा सकता है। इंस्पेक्टर वीडियो में कहता है कि कौनसा वकील होगा जो यह कहता होगा कि हम केस हार जाएंगे। सोशल मीडिया पर इस वीडियो यह कहकर भी शेयर किया जा रहा है कि पासपोर्ट बनाने के लिए पुलिसकर्मी यह घूस ले रहा है। बताया जा रहा है पासपोर्ट के लिए वैरिफिकेशन के लिए थाने में रिपोर्ट आती है तो पुलिसवाले घर पर आकर घूस मांगते हैं। हालांकि, वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि यह कहां का है। इसके अलावा वीडियो देखकर यह भी पता नहीं लग पा रहा है कि ये कौनसे राज्य की पुलिस का अधिकारी है।

aknnews.com  इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

जब पासपोर्ट के लिए थाने में रिपोर्ट आती है फिर ऐसे ही पुलिस वाले घर पर आकर बातचीत करते हैं सिर्फ़ हमारा मामला नहीं भैया सब को देना पड़ता है इतने से का होई 100 में से 99 अफसर है बेईमान फिर भी मेरा देश महानइस वीडियो के बारे में जानकारी नही मिली कहाँ की है

Posted by Azamgarh Express on Monday, September 25, 2017

पुलिसवालों के ऐसे ही कई वीडियो आते रहते हैं। हालही में बिहार के एक पुलिसवाला का शराब पीकर हंगामा करते वीडिया सामने आया था। वीडियो में दिख रहा था कि स्टेज पर कलाकार डांस कर रहे होते हैं वहीं पुलिसवाला स्टेज के नीचे खड़े होकर नाच रहे कलाकारों को देख-देखकर नाच रहा होता है। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसवाले के आसपास खड़े लोग उसको वहां से ले जाने की कोशिश करते हैं। लेकिन वह वहां से जाने के तैयार नहीं होता। इस पुलिसवाले के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई या नहीं यह पता नहीं चला है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *