जम्मू – हीरानगर सेक्टर में ‘नापाक’ पाकिस्तान ने की रिहायशी इलाकों पर गोलीबारी, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. गुरुवार रात को पाकिस्तान ने जम्मू के हीरानगर सेक्टर में भारी गोलीबारी की है. पाकिस्तान ने रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया है. भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की गोलीबारी करने जा रही है
पाकिस्तान ने हीरानगर सेक्टर में रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया है. इसके अलावा पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में भी गोलीबारी की है. पाकिस्तानी गोलीबारी में एक जवान घायल हुआ है. पाकिस्तान कई दिनों से हीरानगर सेक्टर में गोलीबारी कर रहा है.
कुछ दिन पहले ही भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीओके स्थित 3 आतंकी लॉन्चिंग पैड को तबाह कर दिया था. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बताया कि रविवार (20 अक्टूबर) को पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में युद्ध विराम का उल्लंघन करने के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में चार आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जिसमें कई आतंकियों को मार गिराया गया.
सेना प्रमुख ने कहा था, ‘हमें सूचना मिली थी कि केरन, तंगधार व नौगाम सेक्टरों के सामने स्थित पीओके के इलाके में आतंकी शिविर चल रहे हैं. इन्हें निशाना बनाया गया. इस हमले में 6 से 10 पाकिस्तानी जवान मारे गए हैं. इतनी ही संख्या में आतंकी भी मारे गए हैं.’