दिल्ली-NCR में आज दिन में होगी हल्की बारिश, अगले 2 दिन चलेंगी तेज हवाएं
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर पर होने के बीच आज बादल लोगों को थोड़ी राहत दे सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक़ आज दिन में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, अगले 2 दिन तेज़ हवाएं चलने के आसार हैं, जिसके बाद 7 नवंबर को फिर बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 29 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बीते कुछ घंटों पहले बारिश हुई, लेकिन लोगों को वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिल पाई. रविवार सुबह दिल्ली में एयर क्वालिटी इनडेक्स (AQI) का स्तर 625 रहा, जोकि गंभीर से अधिक है.
रविवार सुबह भी पूरे एनसीआर में धुंध छाई हुई है. इससे पहले शनिवार को भी दिल्ली -एनसीआर में धुंध की चादर छाई रही थी. ‘सफर इंडिया’ के मुताबिक रविवार सुबह 7.30 बजे तक दिल्ली में पीएम 10 का लेवल 411 (बहुत खराब) था. सफर इंडिया के मुताबिक सोमवार को प्रदूषण में कुछ कमी आ सकती है और वायु गुणवत्ता भी सुधर सकती है. रविवार को दिल्ली के चांदनी चौक में पीएम 2.5 का लेवल 388 (बहुत खराब) और पीएम 10 का लेवल 424 (गंभीर) रहा. पूसा में पीएम 2.5 का लेवल 403 (गंभीर), पीएम 10 का लेवल 397 (बहुत खराब) रहा.
दिल्ली एयरपोर्ट पर पीएम 2.5 का लेवल 395 और पीएम 10 का लेवल 332 रहा. आईआईटी में पीएम 2.5 का लेवल 385 पीएम 10 का लेवल 409 रहा. मथुरा रोड पर पीएम 2.5 का लेवल 429 और पीएम 10 का लेवल 430 रहा.